भारत में रहने वाले अधिकतर युवाओं का सपना अपना बिजनेस करने का होता हैं लेकिन पैसे के अभाव में उनके सपने अधूरे रह जाते हैं। केंद्रीय सरकार ने ऐसे युवाओं के सपने को साकार करने के लिए PM Mudra Loan Yojana की शुरुआत की हैं। यह योजना देश में रहने वाले ऐसे युवाओं की मदद करने के लिए शुरू की गई हैं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन आसानी से मिल सकता हैं। लोन से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल आप अपना बिजनेस शुरू करने में या पहले से चल रहे बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम अपने इस लेख में प्रधानमंत्री लोन क्या हैं? इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

किसी भी इंसान को लोन लेने के लिए बैंक को सिक्योरिटी या गारंटी के रूप में कुछ ना कुछ देना होता हैं, ऐसी स्थिति में जिन इंसानो के पास सिक्योरिटी या गारंटी के रूप में कुछ नहीं होता हैं उन्हें लोन नहीं मिल पाता हैं। ऐसे बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा की योजना की शुरुआत की गई, इस योजना के तहत लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त होता हैं और इस लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं देना होता हैं।

PM Mudra Loan Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश्य

इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य देश के अधिकतर युवाओ को आत्म निर्भर और पहले से चल रहे छोटे बिजनेस को बढ़ाना हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में पुरुषो के मुकाबले महिलाओ को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती हैं। ऐसी महिलाऐं या पुरुष जो अपना खुद का कारखाना या दुकान या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कितने प्रकार के लोन मिलते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते हैं, नीचे हम तीनो प्रकारो के बारे में बता रहे हैं, आप अपनी जरुरत के अनुसार लोन ले सकते हैं

शिशु लोन

शिशु लोन मुख्य रूप से शुरुआती या छोटे स्तर के बिजनेसमैन को प्रदान किया जाता हैं, इस लोन के तहत आपको 50 हजार रूपये तक का लोन मिलता हैं। शिशु लोन में इंटरस्ट रेट काफी कम होता हैं। अगर आपको 50 हजार रूपये से ज्यादा की जरूरत हैं तो आपको किशोर लोन लेना पड़ेगा।

किशोर लोन

किशोर लोन में आपको 50000 रूपये से 500000 रूपये तक का लोन मिल सकता हैं। किशोर लोन का लाभ मध्यम स्तर के बिजनेसमैन ले सकते हैं। किशोर लोन में आपको शिशु लोन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा इंटरस्ट देना होता हैं।

तरुण लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का अंतिम प्रकार तरुण लोन हैं, इस लोन में बिजनेसमैन को 500000 रूपये से लेकर 1000000 रूपये तक का लोन मिलता हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने वाले बैंक

अगर आप PMMY का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं हैं कि कौन कौन से बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देते हैं? तो परेशान ना हो अब हम आपको मुद्रा लोन देने वाले बेंको के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। मुद्रा लोन प्रदान करने वाले बेंको के नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कर्नाटक बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहता हैं तो मुद्रा लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। नीचे हम आपको दोनों तरीको के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना का तरीका

प्रधामंत्री मुद्रा लोन का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा

1 –  मुद्रा लोन का आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लेपटॉप में क्रोम या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन कर लें। उसके बाद google. com पर udyamimitra लिख कर एंटर कर दें।

 2 – आपके सामने काफी सारी वेबसाइट ओपन हो जाएंगी, मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट https: / / udyamimitra. in / पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

 3 – होम पेज पर आपको लोन का आवेदन करने के लिए Apply Now का बटन दिखाई देगा। अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको New Entreprenur, Existing Entreprenur और सेल्फ एम्प्लॉइड के तीन ऑप्शन दिखाई देगा।

4 – तीनो में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के साथ मांगी गई जानकारी नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दें।

5 – उसके बाद आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता हैं, ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता हैं।

6 – उस फॉर्म में आवेदन करने वाले बिजनेसमैन की जानकारी के साथ साथ बिजनेस के बारे में जानकारी भरनी होती हैं। सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरने के बाद सब्मिट कर दें।

7 – फिर आपको लोन की तीनो कैटेगरी शिशु या किशोर या तरुण मुद्रा में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद बिजनेस की कैटेगरी और बिजनेस का नाम इत्यादि जानकारी भरनी हैं।

8 – आवेदन करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।

9 – डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें। सब्मिट होने के बाद आपके सामने आवेदन नंबर शो होता हैं। उस नंबर को अपने पास नोट कर लें।

10 – आपके द्वारा भरी गई जानकारी और अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने के बाद अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता हैं तो आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन मैसेज आता हैं।

मुद्रा लोन का आवेदन ऑफलाइन कैसे करें?

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन करके भी मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको मुद्रा लोन उपलब्ध कराने वाले बैंक को ढूँढना होगा। लोन उपलब्ध कराने वाले बैंको के बारे में हमने ऊपर जानकारी दी हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करें

1 – मुद्रा लोन लेने के लिए अपने आस पास मौजूद सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक या ग्रामीण बैंक या वाणिज्यिक बैंक में जाकर लोन के बारे में जानकारी कर लें।

2 – उसके बाद बैंक में से आप मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें। फिर फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर दें।

3 – फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अटैच करके बैंक में जमा कर दें। जमा करने के बाद बैंक आपके फॉर्म और डाक्यूमेंट्स की जाँच करता हैं।

4 – सभी जानकारी सही होने पर आपको लोन दे दिया जाता हैं। लोन मिलने में आपको 15 दिन से लेकर एक महीना तक का समय लग सकता हैं।

मुद्रा लोन का आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होना जरुरी हैं अगर आपके पास डाक्यूमेंट्स नहीं होंगे तो आपको लोन नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होना जरुरी हैं

 1 – आवेदक के पास पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि होना चाहिए।

 2 – आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

3 – आवेदक की आय का प्रमाण पत्र जैसे आईटीआर और सेल्स टैक्स रिटर्न इत्यादि होने चाहिए।

4 – आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

PM E Mudra योजना के लिए जरुरी पात्रता

मुद्रा लोन लेने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए

 1 – आवेदन करने वाला पुरुष या महिला भारत की नागरिक हो।

 2 – आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

 3 – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक या वित्तीनय संस्थाइन के द्वारा डिफॉल्टलर ना हो।

 4 – कॉपोरेट और खेती के लिए यह लोन उपलब्ध नहीं हैं।

FAQ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कितना लोन मिल सकता हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आपको 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता हैं। की लोन राशि प्रदान की जाती है।

बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटी के मुद्रा लोन मिल सकता हैं?

हाँ आपको बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटी के आसानी से मुद्रा लोन मिल सकता हैं।

मुद्रा लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री लोन की सुविधा लगभग देश के सभी प्रमुख बेंको में उपलब्ध हैं, ऊपर हमने आपको पीएमएमवाई लोन उपलब्ध कराने वाले बेंको के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन कैसे करें और जरुरी पात्रता

Contents In This Article